Virat Kohli Milestone: टी20 में बाबर आजम के इस खास विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते है विराट कोहली, बांग्लादेश के खिलाफ
Source:
मैच के दौरान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है, सबकी नजरें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. इसकी एक खास वजह है. उनके पास इतिहास रचने और T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका होगा.
Source:
विराट को बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 80 रनों की जरूरत है अगर विराट 80 रन बना लेते हैं तो पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट ने अब तक 121 टी20 खेले हैं. उन्होंने 4066 किए हैं.
Source:
बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 4145 रन बनाए हैं. विराट को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 80 रनों की जरूरत है. पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया है.
Source:
टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले बाबर ने विराट से नंबर 1 की कुर्सी छीन ली. पहले चार मैचों में खराब फॉर्म के कारण बाबर से नंबर 1 स्थान छिन गया।
Source:
रोहित शर्मा ने बनाए हैं 4050 रन रोहित शर्मा ने भारत के लिए 155 टी20 मैचों में 4050 रन बनाए हैं. उन्हें बाबर से आगे निकलने के लिए 96 रनों की जरूरत है.
Source:
Thanks For Reading!
शरीर में दिखे ये 5 बदलाव तो हो सकती है सर्वाइकल पेन की शुरुआत
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/शरीर-में-दिखे-ये-5-बदलाव-तो-हो-सकती-है-सर्वाइकल-पेन-की-शुरुआत/3128